सहारनपुर। इंटरनेशनल डे ऑफ दी गर्ल्स की पूर्व संध्या पर सामाजिक संस्था
स्मार्ट एजुकेशन एण्ड वैलफेयर एसोसिएशन (सेवा) ने महिलाओं को हाईजीन किट
का वितरण किया इस अवसर पर आम नागरिकों को कोरोना और सोशल डिस्टेसिंग के
प्रति भी जागरूक किया गया।
कलसिया रोड स्थित इलाकों में रहने वाली महिलाओं और लड़कियों को हाईजीन किट
का वितरण किया गया तथा उन लोगों को साफ सफाई के प्रति भी प्रेरित किया
गया तथा सरकार द्वारा जारी किये गये नियमों का पालन करने की अपील की गयी।
सेवा के को-आर्डिनेटर एम.तनवीर ने बताया कि जबसे संयुक्त राष्ट्र ने
अंतर्राष्ट्रीय दिवस की शुरूआत की, तभी से सेवा और पीएसएफ इंडिया लगातार
इस दिवस को मनाते चली आ रही है लेकिन इस बार कोरोना महामारी की वजह से
लोगों को एक साथ बुलाने जैसा कोई कार्यक्रम आयोजित नहीें किया गया बल्कि
कोरोा से बचाव के लिए महिलाओं को हाईजीन किट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर नीना धींगडा, सोनिया कपूर, मेघा गर्ग, महविश खान, तैयबा,
रानी, अलिशा, आयशा, शैरीन, ईशान राणा, जोया और नमरा आदि मौजूद रहे।
महिलाओं को हाईजीन किट वितरित की: स्मार्ट एजुकेशन एण्ड वैलफेयर एसोसिएशन
• SKS NEWS भारत की बात