सहारनपुर। नगर आयुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने आज सविप्रा कार्यालय में
पत्रकारों से वार्ता करते हुए महायोजना 2031 की विस्तृत जानकारी दी।
श्री सिंह ने कहा कि महानगर का विकास करना ही महायोजना 2031 का उद्देश्य
है। कार्याशला के दौरान सहारनपुर महायोजना 2021 में रही खामियों पर चर्चा
करने के साथ ही नई महायोजना 2031 में विकास, मुख्य बाजारों में प्रवेश
करने वाले वाहनों की मार्किंग व्यवस्था, व्यवस्थित यातायात व्यवस्था के
ग्रीन बेल्ट पर विस्तारपूर्वक मंथन किया गया। नगर आयुक्त ने कहा कि
महायोजना 2031 के तहत महानगर की कार्याकल्प की योजना है जिसे मूर्तरूप
दिया जायेगा।
कार्यशाला में आईआईए के पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष एवं सुविख्यात उद्यमी
रामजी सुनेजा, प्रमोद मिगलानी, सविप्रा बोर्ड के सदस्य सुरेन्द्र शर्मा,
भाजपा महानगर अध्यक्ष एवं बोर्ड सदस्य राकेश जैन आदि ने भी अपने सुझाव
पेश किये। कार्यशाला के दौरान सविप्रा के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार
मिश्रा, अवर अभियन्ता पवन शर्मा, अवर अभियंता सीएम अग्रवाल, सुधीर
गुप्ता, विजेन्द्र गुप्ता सहित आला अधिकारी मौजूद रहे।
महायोजना 2031 से होगा महानगर की कायाकल्प: नगरायुक्त
• SKS NEWS भारत की बात