मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ ने एक दिवसीय धरना दिया शिक्षण संस्थाओं को अविलम्ब खोला जाए: पवन सिंह राठौर


सहारनपुर। मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ उ.प्र. से जुड़े शिक्षकों व
प्रबन्धकों ने हकीकत नगर स्थित धरना स्थल पर एक दिवसीय धरना दिया।
धरने को सम्बोधित करते हुए महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष पवन सिंह राठौर ने
कहा कि प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन से मान्यता प्राप्त वित्त विहीन
विद्यालयों की ओर ध्यान देने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि गत सात
माह से प्रदेश के समस्त मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाएं बंद पड़ी है और
उनके शिक्षणेत्तर कर्मचारी का कोई वेतन भी नहंी मिल पा रहा है, क्योंकि
अभिभावकों द्वारा छात्र-छात्राओं का शुल्क जमा नहीं किया गया जा रहा है।
इस कारण प्रदेश के शिक्षकों, विद्यालय संचालकों द्वारा तनाव व भूखे मरने
के कारण आत्महत्या कर चुके हैं, इसलिए हमारी समस्त शिक्षण संस्थाओं को
कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक अविलम्ब खोलने की अनुमति प्रदान की जाए।
कोरोना महामारी के सात महीनों से आर्थिक संकट से जूझ रहे शिक्षकों व
कर्मचारियों को आर्थिक पैकेज भी दिया जाये।
महासंघ के जिलाध्यक्ष कृष्ण मोहन मिश्रा ने कहा कि गत कई वर्षों से रूका
हुआ त्रिभाषा वेतन एवं उर्दू शिक्षकों का वेतन भी अतिशीघ्र दिया
जाये।उन्होंने कहा कि जनपद के कोने-कोने से आये शिक्षकों की समस्याओं के
लिए हम समाधान होने तक संघर्ष जारी रखेंगे।
इस अवसर पर नरेश शर्मा, देशबंधू शर्मा, बलबीर सैनी, विकास पंवार, प्रीतम
सिंह, ओमपाल सैनी, राजेश सैनी, बलबीर यादव, संजय चौहान दुर्गा प्रसाद,
सतीश शर्मा, रविन्द्र पंवार, यामीन, इदरीशी, अजय रावत, हेमंत अरोडा,
योगेश शर्मा, बलकार सिंह, दिनेश गुप्ता, प्रदीप शर्मा, जमील अहमद, सुशील
गुप्ता, विनोद पंवार, के.के.शर्मा, महेन्द्र शर्मा, रीता गुप्ता, सीता
भारद्वाज, संतोष, चंद्रकांता, सुनीता आदि मौजूद रहे।


Popular posts
भारतीय सेना के शौर्य का इतिहास सबके लिए प्रेरणा: शीतल टण्डन जिला व्यापार मण्डल द्वारा 1971 के भारत-पाक युद्ध के 50वें विजय दिवस पर शहीद मीनार पर शहीदों को नमन
Image
अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस कप्तान का'आपरेशन थर्ड आई' अर्जुन सिंह भंडारी
Image
देसी मदिरा की दुकान पर मिलावटी शराब का धंधा जोरों पर आबकारी टीम ने छापा मारकर चार लोगों को अवैध शराब सहित दबोचा- Headlines Hindustan
Image
थाना मिर्जापुर पुलिस तथा बदमाश के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में बदमाश सहित एक उप निरीक्षक भी घायल
Image
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों द्वारा 24 घण्टे का अल्टीमेटम देते ही थाना जनकपुरी पुलिस को करना पड़ा जीशान गाढ़ा को गिरफ्तार
Image