सहारनपुर। राजकीय वाहन चालक महासंघ की एक आवश्यक बैठक लोक निर्माण विभाग
के प्रांगण में आयोजित की गयी।
महासंघ उपाध्यक्ष मुकेश त्यागी व ज़िला अध्यक्ष हरिओम शर्मा ने कहा की
वाहन चालकों की वेतन विसंगतिया,मेडिकल अवकाश एव अन्य मांगों को शासन पूरा
करे अगर हमारी मांगे नही माने गए तो जल्द आंदोलन का निर्णय लेंगे। और कहा
की कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेन्थ एव सेनाटाइज़र व मास्क
का प्रयोग करते रहे और सभी को जागरूक करे। और बताया कि अपने विभागीय
संबंधित अधिकारियों को कई बार अपनी मांगों से अवगत भी कराया गया है लेकिन
हमारी मांगो की सुनवाई पर विचार नही हो पा रहा है। हमारी प्रमुख मांगें
है कि वाहन चालकों को विशेष ग्रेड वेतन दिया जाए और महासंघ के सभी
पदाधिकारियों एव सदस्यों को 3 महीने के अंदर बैठक कर अपनी समस्याओं से भी
अवगत कराने को कहा गया। इस अवसर पर बृजपाल, आनंद कुमार, अख़्तर अली,रंतेष
कुमार आदि उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता मौ.इरफान ने की।
मांगे न मानी तो होगा आंदोलन: मुकेश त्यागी राजकीय वाहन चालक महासंघ की बैठक आहूत