मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है हाथरस काण्ड: आरपीआई(अम्बेडकर) 2 अक्टूबर पर गांधी व शास्त्री को नमन किया

सहारनपुर। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्डिया(अम्बेडकर) के पीरवाली गली स्थित
कार्यालय पर 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी
व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी। इस अवसर
पर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र के समक्ष जिलाध्यक्ष
डा.एम.ए.कुंवर ने पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डा.एम.ए.कुंवर ने कहा कि देश को आजाद कराने में
महात्मा गांधी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने गांधीवाद
को जो सिद्धान्त हमें सिखाया है, उस पर चलकर ही अपनी मंजिल आसानी से
हासिल कर सकते हैं। उन्होंने मानवता को सर्वोपरि मानते हुए जाति,भेदभाव
मिटाने के संकल्प को दोहराया।
श्री कुंवर ने हाथरस काण्ड पर बोलते हुए कहा कि प्रदेश में बलात्कार की
घटनाएं आम हो गयी है। रेप की घटनाएं इंसानियत को शर्मशार करने वाली है।
जिस पर दबंगों द्वारा रेप के बाद मनीषा की जीभ काटी गयी वह मानवता को
शर्मशार करने वाली घटना है। ऐसे लोगों को फासी की सजा मिलनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जंगलराज कायम हो चुका है।
उन्होंने कहा कि हमें जाति,धर्म से ऊपर उठकर सर्वधर्म एकता का संदेश देना
चाहिए। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महासचिव दिनेश रमन, शहजाद खान,
डा.शाकिब रहमान, प्रमोद शर्मा, शहजाद खान, शाहनवाज, राव राहत, नाथीराम
मुकर्रम अली आदि मौजूद रहे।


Popular posts
भारतीय सेना के शौर्य का इतिहास सबके लिए प्रेरणा: शीतल टण्डन जिला व्यापार मण्डल द्वारा 1971 के भारत-पाक युद्ध के 50वें विजय दिवस पर शहीद मीनार पर शहीदों को नमन
Image
अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस कप्तान का'आपरेशन थर्ड आई' अर्जुन सिंह भंडारी
Image
देसी मदिरा की दुकान पर मिलावटी शराब का धंधा जोरों पर आबकारी टीम ने छापा मारकर चार लोगों को अवैध शराब सहित दबोचा- Headlines Hindustan
Image
थाना मिर्जापुर पुलिस तथा बदमाश के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में बदमाश सहित एक उप निरीक्षक भी घायल
Image
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों द्वारा 24 घण्टे का अल्टीमेटम देते ही थाना जनकपुरी पुलिस को करना पड़ा जीशान गाढ़ा को गिरफ्तार
Image