सहारनपुर: 17 अक्तूबर से नवराञ प्रारंम्भ है।माँ शाकुम्भरी में लगने वाले मेले के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पहले थाना मिर्जापुर का निरीक्षण किया,उसके बाद कस्बा बेहट पहुंचकर राञि में ही निकल पड़े पेदल मार्च के लिये।पेदल मार्च में कप्तान साहब के साथ भारी पुलिस बल भी तेनात रहा।
हम आपको बता दे,कि पहले नवरात्रे से ही माँ शाकुम्भरी में मेले की शुरुआत हो जाती है,लाखों की संख्या में श्रद्धालुओ का आना-जाना लग जाता है।मेला शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो,इसी के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,एस,चन्नपा सबसे पहले पहुंचे थाना मिर्जापुर जहाँ पर कप्तान साहब ने सबसे पहले अपराधियों से संबन्धित फाईलो को खंगाला उसके बाद उप-निरीक्षको को लम्बित पड़े मामलों का शिघ्र निस्तारण के दिये आदेश।शाकुम्भरी मेले को भी लेकर उन्होंने थाना प्रभारी सहित समस्त पुलिस टीम को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।कोरोना महामारी को लेकर भी उन्होंने सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने को कहा।उन्होंने थाने में आये फरियादी को सम्मान देने की बात कही।आखिर में उन्होंने मेस का भी निरीक्षण किया।मेस में सफाई व्यवस्था को देखते हुए कप्तान साहब प्रसन्न भी हुए। थाना मिर्जापुर के निरीक्षण के बाद डा,एस,चन्नपा पहुंचे बेहट,जहाँ पर वह भारी पुलिस बल के साथ सडको पर पेदल मार्च करने लगे।एस,एस,पी,ने लोगों को कोरोना महामारी का हवाला देते हुए मास्क पहनने एवम सेनेटाइज का प्रयोग करने को कहा।बेहट थाना प्रभारी को भी उन्होंने दिये आवश्यक दिशा निर्देश।एस,एस,पी,डा,एस,चन्नपा ने शाकुम्भरी मेले को लेकर बेहट थाना प्रभारी को बेहट क्षेञ से मेले में जाने वाले श्रद्धालुओ को कोविड-19 का हवाला देते हुए कोरोना महामारी से बचने की बात कही।
कल देर राञि तक कप्तान साहब बेहट मे ही रहे।