लखनऊ: कानपुर निवासी महिला ने वहीं के रहने वाले रिटायर्ड दारोगा के बेटे अभिषेक वर्मा, दामाद व अन्य के खिलाफ सरोजनीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर आनंद शाही के मुताबिक महिला और युवक के बीच 15 दिन पहले ही थाने पर सुलहनामा भी हुआ था, महिला शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगा रही है। मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जा रही है। महिला का आरोप है कि घटना में अभिषेक के दो भाई भी शामिल हैं। महिला ने बताया कि उसे सरोजनीनगर बुलाकर रातभर उसके साथ दरिंदगी की गई फिर आरोपित उसे सड़क पर फेंक कर फरार हो गए। होश में आने के बाद पीड़िता ने हेल्पलाइन नंबर 1090 पर शिकायत करने के साथ ही सरोजनीनगर थाने में सूचना दी। आरोप है पहले कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय से मिलकर गुहार लगाई, जिसके बाद कमिश्नर ने एसीपी स्तर के अधिकारी को जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए।
लखनऊ हाथरस और बलरामपुर की घटना के बाद लखनऊ के सरोजनीनगर में भी सामूहिक दुष्कर्म के आरोप का मामला सामने आया