सहारनपुर। कोविड-19 से मुक्ति पाने के लिए आर्य समाज खालापार ने देशहित
में महायज्ञ का आयोजन किया। इस अवसर पर आर्य समाज के मंत्री रविन्द्र
शर्मा ने कहा कि देशहित सर्वोच्च है और आज इस महायज्ञ से देश के विकास के
लिए प्रार्थना की गयी है। उन्होंने कहा कि आज हमारा देश कोरोना महामारी
से जूझ रहा है और लॉकडाउन के कारण देश आर्थिक मंदी, बेरोजगारी और हत्या,
बलात्कार जैसे
अपराधों के दौर से गुजर रहा है। यज्ञ ही ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा न
केवल प्रदूषण ही समाप्त होता है, बल्कि इसके धंुए से हर तरह के कीटाणु व
वायरस को भगा सकता है। घर-घर में यज्ञ का आयोजन हो वैदिक हो वैदिक
संस्कृति का ज्ञान चारों ओर फैल जाए इसी को लेकर आर्य कन्या इण्टर कालेज
की छात्राओं, प्रधानाचार्या व अध्यापिकाओं ने हवन यज्ञ कराया।
हवन में आहूति देने वालों में जिले सिंह, राजकुमार आर्य, सहीराम,
डा.ब्रजेश शर्मा, प्रेमशर्मा, प्रवीण शर्मा, श्रीमती रेणु शर्मा, श्रीमती
निकुुंज वर्मा, श्रीमती सविता गुप्ता आदि मुख्य रहे।
कोरोना से मुक्ति को लेकर हवन-यज्ञ किया