किसानों की समस्याओं का निराकरण कराने की मांग: जिलाध्यक्ष शमीम अहमद


सहारनपुर। भारतीय किसान यूनियन (बेदी)  का एक प्रतिनिधिमंडल किसानों की
समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मिला और उन्हें मुख्यमंत्री को सम्बोधित
ज्ञापन प्रेषित कर मांगों के तत्काल निराकरण की मांग की।
भारतीय किसान यूनियन (बेदी) के जिलाध्यक्ष शमीम अहमद ने ज्ञापन के
माध्यम से अवगत कराया कि मौजूदा केन्द्र व प्रदेश सरकार में किसानों का
उत्पीड़न चरम सीमा पर है। किसानों पर अतिरिक्त बिजली बिल थोपकर किसानों की
कमर तोड़ने का काम किया है। किसान देश का अन्नदाता है और उसी की कमर तोड़ने
का काम सरकार कर रही है जिसे भाकियू (बेदी) किसी भी रूप में बर्दाश्त
नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि किसानों के बिजली बिल हर हालत में माफ किए
जाने चाहिए ताकि किसानों की आत्महत्याओं को रोका जा सके। उन्होंने
चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने किसानों का बिजली बिल माफ नहीं
किया तो भाकियू (बेदी) सड़कों पर उतरकर किसानों की लडाई को पुरजोर तरीके
से लडेगी और सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी।
भाकियू(बेदी) के महानगर अध्यक्ष दानिश खान ने कहा कि किसान एक तो पहले से
ही आर्थिक तंगी झेल रहा है। उनकी फसलों का वाजिद दाम सरकार नहीं दे रही
है जिससे किसान भूखमरी की कगार पर पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि
किसानों का उत्पीडन रोकने के लिए भाकियू(बेदी) किसानों के साथ कंधे से
कंधा मिलाकर चलेगी और उनका हक दिलाकर रहेगी।
प्रतिनिधिमंडल में आलिम मलिक, नवाजिश, साजिद गौहर, नफीस मलिक, इरफान, अवि
कुमार, अतुल कुमार, शाहरूख, राहुल शर्मा,करन, निसार, आदि शामिल रहे।


Popular posts
भारतीय सेना के शौर्य का इतिहास सबके लिए प्रेरणा: शीतल टण्डन जिला व्यापार मण्डल द्वारा 1971 के भारत-पाक युद्ध के 50वें विजय दिवस पर शहीद मीनार पर शहीदों को नमन
Image
अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस कप्तान का'आपरेशन थर्ड आई' अर्जुन सिंह भंडारी
Image
देसी मदिरा की दुकान पर मिलावटी शराब का धंधा जोरों पर आबकारी टीम ने छापा मारकर चार लोगों को अवैध शराब सहित दबोचा- Headlines Hindustan
Image
थाना मिर्जापुर पुलिस तथा बदमाश के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में बदमाश सहित एक उप निरीक्षक भी घायल
Image
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों द्वारा 24 घण्टे का अल्टीमेटम देते ही थाना जनकपुरी पुलिस को करना पड़ा जीशान गाढ़ा को गिरफ्तार
Image