खेती व ढुलाई के लिए वर्धन सर्वोत्तम: विजय गंभीर भारत में लॉन्च की गई नई ट्रैक्टर टायर रेंज

सहारनपुर। सिएट स्पेशलिटी ने अपनी नई फार्म टायर रेंज “वर्धन“ को लॉन्च
किया है। वर्धन ट्रैक्टर टायर्स की इस नई रेंज में पिछले टायर्स 12.4-28,
13.6-28, 14.9-28 और 16.9-28 साइज में और अगले टायर्स 6.00-16, 6.50-20
और 7.50-16 साइज में उपलब्ध होंगे।
विजय गंभीरे, चीफ एग्जीक्यूटिव, सिएट स्पेशलिटी ने कहा की “वर्धन के साथ
हमें ये अवसर मिला है की हम अपने ग्राहकों की सेवा एक अंतरराष्ट्रीय स्तर
के टायर के साथ करें। वर्धन को खेती और ढुलाई दोनों कार्यों में अच्छे
प्रदर्शन के लिए डिज़ाइन किया गया है। हमें विश्वास है कि हमारे समझदार
ग्राहक वर्धन को एक भरोसेमंद साथी के रूप में पाएंगे, जिसका वे बेसब्री
से इंतजार कर रहे थे।”
वर्धन रियर की गहरी गुड्डी से मिलती है मिट्टी पर मज़बूत पकड़ और लम्बी
उम्र। इसके अनोखे लग डिफ्लेक्टर पंचर से सुरक्षा प्रदान करते हैं, जिससे
डाउनटाइम कम होता है। इसका मिट्टी रोधक डिज़ाइन मिट्टी को फसने नहीं देता
है। इसका चौड़ा ट्रेड बड़ा फुटप्रिंट प्रदान करता है, जिससे टायर को ज्यादा
भार उठाने की क्षमता मिलती है।
वर्धन फ्रंट एक 4 रिब टायर है, जो वज़न को समान रूप से बांटता है। इसके
मज़बूत शोल्डर  ब्लॉक मिट्टी पर मजबूत पकड़ देते हैं और इसकी गहरी गुड्डी
से टायर को लंबी उम्र मिलती है।
सिएट स्पेशलिटी खेती, खनन, औद्योगिक और निर्माण उपकरण जैसे विभिन्न
क्षेत्रों के लिए टायर्स प्रदान करती है।


Popular posts
भारतीय सेना के शौर्य का इतिहास सबके लिए प्रेरणा: शीतल टण्डन जिला व्यापार मण्डल द्वारा 1971 के भारत-पाक युद्ध के 50वें विजय दिवस पर शहीद मीनार पर शहीदों को नमन
Image
अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस कप्तान का'आपरेशन थर्ड आई' अर्जुन सिंह भंडारी
Image
देसी मदिरा की दुकान पर मिलावटी शराब का धंधा जोरों पर आबकारी टीम ने छापा मारकर चार लोगों को अवैध शराब सहित दबोचा- Headlines Hindustan
Image
थाना मिर्जापुर पुलिस तथा बदमाश के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में बदमाश सहित एक उप निरीक्षक भी घायल
Image
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों द्वारा 24 घण्टे का अल्टीमेटम देते ही थाना जनकपुरी पुलिस को करना पड़ा जीशान गाढ़ा को गिरफ्तार
Image