सहारनपुर। गांव हबीबपुर तपोवन उर्फ खुवासपुर में अवैध तरीके से खोदे गए खनन के गड्ढे को अपनी नाकामियों छिपाने के लिए बिना अधिकारियों को सूचना दिए बगैर बंद करा दिया गया। मौके पर पहुंचे गुस्साए ग्रामीणों को देखकर खनन माफिया अपनी जेसीबी मशीनें लेकर मौके से फरार हो गये। एसडीएम बेहट दीप्ति देव ने मौके पर पहुंचकर पैमाइश कराई और खनन माफियाओं द्वारा बंद कराये गये गड्ढे को जेसीबी मशीन बुलाकर फिर से खुदवाया जा रहा है। क्योंकि गड्ढा खुदने के बाद ही सही तरीके से उसकी पैमाइश हो पाएगी। ग्रामीणों का आरोप है कि कार्येवाही से बचने के लिए खनन माफिया तरह तरह के हडकंडे अपना रहे है। अगर काम सही किया तो गड्ढे को बंद क्यों कराया गया। एसडीएम ने बताया कि गड्ढे की जो गहराई है वो ज्यादा है उसकी रिपोर्ट बनाकर भेज दी जा रही है।
खनन माफियाओं द्वारा खोदे गए गड्ढे को आनन-फानन में कराया गया बंद, ग्रामीणों में रोष: बेहट