सहारनपुर। नगर निगम ने खत्ताखेड़ी स्थित अपने पुराने आवासों को
ब्रहस्पतिवार को जेसीबी की मदद से ध्वस्त करा दिया। स्मार्ट सिटी के तहत
निगम द्वारा यहां शोरुम के लिए दुकानें और होटल बनाये जाने की योजना है।
निगम की खाली पड़ी भूमि पर अतिक्रमण कर अपना सामान रखने वाले लोगों पर सात
हज़ार रुपये जुर्माना भी लगाया गया।
नगर निगम ने ब्रहस्पतिवार को खत्ताखेड़ी के अपने पुराने आवासों को ध्वस्त
करा दिया। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह के आदेश पर सम्पत्ति अधिकारी विनय
शर्मा व प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बीएस नेगी ब्रहस्पतिवार को जब जेसीबी
लेकर खत्ताखेड़ी पहुंचे तो अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गयी। निगम के
अधिकारियों ने मौके पर पाया कि निगम की भूमि पर अनेक लोगों ने अतिक्रमण
कर अपना सामान रख रखा है। निगम अधिकारियों ने उनका अतिक्रमण हटाते हुए उन
पर सात हजार का जुर्माना लगाया। उसके बाद उक्त सभी पुराने आवासों को
जेसीबी से ध्वस्त कर दिया।
उल्लेखनीय है कि करीब कुछ दिन पहले नगर निगम ने खत्ताखेड़ी स्थित अपने
उक्त आवासों को अवैध कब्जों से मुक्त कराया था। नगर पालिका ने अरसा पहले
खत्ताखेड़ी में अपने कर्मचारियों के लिए आवास बनाकर उन्हें आवंटित किये
थे। इन कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने या मृत्यु होने के उपरांत उनके
आश्रितों ने इन आवासों को लकड़ी का कारोबार करने वाले लोगों को आगे
किराये पर चढ़ा दिया था। कुछ दिन पहले प्रवर्तन दल द्वारा इन आवासों को
कब्जा मुक्त कराकर वहां निगम का ताला लगा दिया गया था।
नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि निगम ने जर्जर हुए अपने इन
पुराने आवासों को आज ध्वस्त करा दिया है। इस स्थान पर स्मार्ट सिटी के
तहत निगम द्वारा शोरुम के लिए दुकानें और एक होटल बनाया जायेगा, ताकि
बाहर से लकड़ी का सामान खरीदने के लिए आने वाले व्यापारियों व अन्य लोगों
को सुविधा मिल सके। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बीएस
नेगी व संपत्ति अधिकारी विनय शर्मा के अलावा राजस्व निरीक्षक लोकेश,
नितिन कुमार, रविन्द्र व प्रवर्तन दल के हेमराज, शिव कुमार, रणदीप आदि
मौजूद रहे।
उधर मंडी समिति रोड़ पर भी अतिक्रमण करने वाले लोगों पर करीब डेढ़ हजार
रुपये जुर्माना लगाकर वसूला गया।
खात्ताखेड़ी में निगम के पुराने आवासों को ध्वस्त करती निगम की जेसीबी खात्ताखेड़ी में नगर निगम ने अपने पुराने आवास ध्वस्त कराये -स्मार्ट सिटी के तहत शोरुम के लिए बनायी जायेंगी दुकानें और होटल