झांसी: बम्होरी रोड पर स्थित कोविड-19 अस्पताल रानीपुर में आज नोडल अधिकारी प्रेमरंजन ने उप जिलाधिकारी मऊरानीपुर अंकुर श्रीवास्तव के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के सभी रजिस्टर का का नोडल अधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही उन्होंने हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों का भी हाल जाना। इस दौरान अस्पताल परिसर की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को देखकर वह संतुष्ट नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल की अन्य सभी व्यवस्थाओं को उचित पाया। इस दौरान नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राम बदन सिंह यादव, स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक बंगरा डॉक्टर वैभव पुरोहित के साथ डॉ राजेंद्र मिश्रा, डॉ नेहा यादव, असरु खान,संजय वर्मा, दिनेश यादव, हेमलता आदि मौजूद रहे साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से चौकी प्रभारी रानीपुर रणविजय सिंह चौहान भी मौके पर मौजूद रहे।
झांसी से गिरवर सिंह की रिपोर्ट........................