सहारनपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के लगातार थानों के ओचक निरीक्षण से सभी थानों की एक अलग ही तस्वीर देखने को मिल रही है।पहली तस्वीर थानों में जबरदस्त साफ-सफाई,दूसरी तस्वीर थानों में आये फरियादियो का मान-सम्मान,तीसरी तस्वीर मेस मे खाने की पर्याप्त व्यवस्था वो भी साफ-सफाई के साथ,चोथी तस्वीर अपराधो पर अंकुश,पांचवी तस्वीर मालूम नही कप्तान साहब की गाड़ी का पहिया कोन से थाने की ओर मुड़ जाये।कल देर राञि भी ऐसा ही हुआ,कि अचानक कल राञि कप्तान साहब जा पहुंचे थाना बेहट,जहाँ पर कप्तान साहब ने सबसे पहले उप-निरीक्षको का अर्दली रूम लिया गया,जहाँ पर एस,एस,पी,डा,एस,चन्नपा द्वारा सभी उप-निरीक्षको को सख्त आदेशों के साथ कहा गया,कि सभी लम्बित मामलों का शिघ्र निस्तारण हो,निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही कि जायेगी।उसके बाद उन्होंने कार्यालय अभिलेखो का निरीक्षण कर अपराधियों से सम्बन्धित फाईलो को खंगाला तथा वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के सख्त आदेश दिये।इसके बाद वे थाने में सफाई व्यवस्था की जानकारी लेने के बाद मेस मे भी गये जहाँ की साफ सफाई देखकर उन्होंने फालवर का सम्मान भी किया। आपको बता दे,कि कल राञि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,एस,चन्नपा सहारनपुर द्वारा थाना बेहट पर उप निरीक्षकों का अर्दली रूम लिया गया जिसमें लंबित विवेचनाओ के निस्तारण एवं वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश दिए गए तत्पश्चात थाने पर प्रचलित कार्यालय अभिलेखो का निरीक्षण कर पुलिस मेस, बंदी ग्रह, मालखाना आदि का निरीक्षण किया गया तथा थाने की साफ-सफाई का जायजा लिया गया, साफ-सफाई संतोषजनक पाए जाने पर संबंधित थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।आपको हम यह भी बता दे,कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,एस,चन्नपा के ओचक निरीक्षण के चलते आज जनपद के सभी थानों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
कल राञि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अचानक पहुंचे थाना बेहट,अर्दली रूम कर किया थाने का निरीक्षण संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश:-