प्रयागराज: सैकड़ों हेड कांस्टेबलों को पदावनत कर पीएसी में भेजे जाने का मामला, आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी मामले की सुनवाई, पिछली सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने कोर्ट को बताया की पदावनति का आदेश कर लिया गया है संशोधित, मामले में जल्द ही आदेश किए जाएंगे जारी, हेड कांस्टेबल पारस नाथ पाण्डेय समेत सैकडों हेड कांस्टेबलों ने दाखिल की है याचिका, याचिका में 9 सितम्बर 2020 व 10 सितम्बर 2020 को पारित आदेशों को दी गई है चुनौती, डीआईजी स्थापना, पुलिस मुख्यालय, उ.प्र. व अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय उ.प्र. के आदेशों को चुनौती, प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात 890 हेड कांस्टेबलों को पदावनत कर आरक्षी बना दिया गया है, याची सिपाहियों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता विजय गौतम रखेंगें पक्ष।
कांस्टेबलों को पदावनत कर पीएसी में भेजे जाने का मामला: आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी मामले की सुनवाई