ढमोला नदी में गोबर बहाने वाले डेरी संचालक पर 15 हज़ार का जुर्माना
-नदी किनारे अतिक्रमण करने वाले एक अन्य कारोबारी से भी वसूला गया जुर्माना
सहारनपुर। नगर निगम ने एनजीटी के आदेशों के अनुपालन में नदी व नालों में
गोबर बहाने वाले डेरी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने का अभियान शुरु कर
दिया है। गिल कॉलोनी गली नंबर एक में अवैध रुप से डेरी चलाते हुए ढमोला
नदी में गोबर बहा रहे एक डेरी संचालक पर निगम ने पंद्रह हजार रुपये का
जुर्माना लगाया है। इसके अलावा ढमोला नदी किनारे ही अवैध कब्जा कर अलमारी
बनाने का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में
अतिक्रमण करने वालों तथा पॉलिथीन का उपयोग करने वालों पर भी जुर्माना
लगाया गया है।
एनजीटी ने सभी नगर निगमों व निकायों को आदेश दिए थे कि नदियों तालाबों
आदि जल स्त्रोतों को प्रदूषित न किया जाएं और साफ व स्वच्छ रखा जाएं। इस
पर नगर निगम की ओर नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने डेरी संचालकों को
चेतावनी दी थी कि वे नदियों व नालों में गोबर बहाकर उन्हें प्रदूषित न
करें अन्यथा उन पर भारी जुर्माना लगाया जायेगा। गिल कॉलोनी की गली नंबर
एक में अवैध रुप से डेरी चलाने की शिकायत कुछ लोगों द्वारा नगर निगम को
की गयी थी। नगरायुक्त के आदेश पर सोमवार को प्रवर्तन दल के प्रभारी कर्नल
बी एस नेगी के नेतृत्व में निगम के अधिकारी थाना सदर पुलिस के साथ गिल
कॉलोनी पहुंचे और गोबर बहाने के कारण नदी की दुर्दशा पर आक्रोश व्यक्त
करते हुए डेरी संचालक पर 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। डेरी संचालक
ने 15 हजार रुपये का चौक निगम अधिकारियों को दिया है। कर्नल नेगी का कहना
है कि जिस स्थान पर डेरी चलायी जा रही है वह भी अवैध कब्जा है। उन्होंने
डेरी संचालक को एक सप्ताह का समय देते हुए चेतावनी दी कि वे नदी किनारे
से अवैध कब्जा हटाये और नदी में गोबर बहाना बंद करें अन्यथा उनके खिलाफ
सख्त कार्रवाई की जायेगी।
उधर अतिक्रमण रोधी व पॉलिथीन के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को भी निगम ने
तेज कर दिया है। गिल कॉलोनी क्षेत्र में अतिक्रमण करने वाले एक व्यक्ति
पर पांच हजार का जुर्माना लगाया गया। निगम अधिकारियों के मुताबिक उक्त
व्यक्ति भी नदी किनारे जमीन पर अवैध कब्जा कर स्टील अलमारी बनाने का काम
कर रहा था। इसके अलावा मानकमऊ में भी अतिक्रमण करने वाले लोगों से 7 हजार
का जुर्माना वसूला गया। बार-बार की चेतावनी के बावजूद पालीथिन का उपयोग
कर रहे एक व्यक्ति पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
कार्रवाई के दौरान कर्नल नेगी के अलावा प्रवर्तन दल के नरेश, हेमराज,शिव
कुमार, जगपाल, मुकेश, सेनेट्र इंस्पैक्टर आशीष, राजवीर, सुधाकर, सफाई
नायक सोमपाल, तथा थाना सदर से एचसी कविन्द्र, अजित, विपिन, महिला सिपाही
शालू चौधरी व पीडी बर्मन आदि शामिल रहे।
जुर्माना राशि लेते प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी व डेरी संचालक द्वारा ढमोला नदी किनारे चलायी जा रही अवैध डेरी और नदी में बहाया जा रहा गोबर
• SKS NEWS भारत की बात