सहारनपुर: मंडलायुक्त एवं विकास प्रधिकरण उपाध्यक्ष के अवैध निर्माणो के विरुध सख्त कार्यवाई के आदेशो का असर जोन-3 मे होता नही दिख रहा है। यहा के अवर अभियन्ता के संरक्षण मे बेहट रोड पेट्रोल पंप के सामने ओर गली मे गोदामो का निर्माण, इकरा इस्लामिक स्कूल से आगे बडे गोदाम का निर्माण, इसी रोड पर अवैध रूप से विकसित की जा रही सिल्वर गार्डन कालोनी ओर उसमें हो रहे कई अवैध निर्माण के अलावा बेहट रोड पर ही अवैध रूप से बसायी जा रही कृष्णा एंक्लेव कालोनी ओर इसी के बराबर में ग्रीन सिटी कालोनी मे अवैध निर्माणो की बाढ आई हुयी है। अवैध निर्माणो का यह सिलसिला मालवीय रोड दर्शन नगर कालोनी मे भी बिना किसी रुकावट के जारी है। जनता रोड पर विकसित की जा रही अवैध कालोनियां और बिना मानचित्र के निर्माण की जा रही फेक्ट्रियां भी क्षेत्रीय अवर अभियंता द्वारा अवैध निर्माणो पर की जा रही कारवाई की पोल खोल रही हैं। ऐसा नही कि जोन 3 मे अवैध निर्माणो पर कार्यवाही नही की जा रही है विगत दिनो कामधेनु औधोगिक नगर मे 4 अवैध निर्माणो पर सील की कार्यवाई भी की गई है परन्तु कामधेनु नगर मे सील किये गये भवनो के आसपास ही बिना मानचित्र स्वीकृति के निर्माण किये जा रहे अवैध निर्माणो के विरुध कोई कार्यवाई ना किये जाना भी क्षेत्रीय अवर अभियंता की कार्यप्रणाली पर शंका को पैदा कर रहा है, लेकिन एक बात तो स्पष्ट है कि क्षेत्रीय अवर अभियंता के संरक्षण में जोन-3 में बहुतायत में हो रहे अवैध निर्माण ओर अवेध रुप से विकसित की जा रही कॉलोनियों से प्राधिकरण को सीधा-सीधा करोडो के राजस्व का नुकसान होने का अनुमान है।
जोन-3 में अवर अभियंता के संरक्षण मे अवैध निर्माणो की बाढ़, प्राधिकरण को राजस्व का भारी नुकसान कामधेनु औद्योगिक नगर में चिन्हित निर्माण पर सील की कार्यवाई, उसके आसपास के अवैध निर्माणो पर मेहरबानी क्यों