सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जिला सत्र न्यालय के बाहर लगा
रहता है दोपहिया वाहनों का जमवाड़ा जहां पर सैकड़ों मोटर साइकिल स्कूटी
सड़कों पर ही खड़ी रहती हैं जो अतिक्रमण को बढ़ावा दे रही है जिला सत्र
न्यालय के गेट पर मौजूद पुलिकर्मियों से जब इसकी जानकारी ली गई तो एक
कांस्टेबल का कहना है की इसके बारे में डीजे से पूछो या कप्तान से पूछो
वहीं बाहर होमगार्ड कर्मियों का कहना है की यहां पर पार्किंग की कोई
सुविधा नहीं है अब सवाल ये उठता है की जहां पर अतिक्रमण को लेकर पूरे नगर
में अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है तो ऐसे में जिला सत्र न्यालय के बाहर
लाइनों में लगी सैकड़ों मोटर साइकिल क्या अतिक्रमण को बढ़ावा नही दे रही है
वहीं अपने काम के सिलसिले में व्यक्ति जिला सत्र न्यालय में आएगा वो बिना
पार्किंग के अपना वाहन कहां खड़ा करेगा बड़ा सवाल है प्रशासन को इस पर
गंभीर विचार करके अतिक्रमण को हटवाए और वाद के सिलसिले में आने वालो को
राहत मिल सके।
जिला सत्र न्यायालय के बाहर सैकड़ों दोपहिया वाहनों से मिल रहा है अतिक्रमण को बढ़ावा पार्किंग की सुविधा ना होने के कारण लोग सड़कों पर खड़ा कर रहे हैं वाहन