सहारनपुर। पिछले आठ दिनों से पाइप की लाईन फटने के कारण क्षेत्र में हो
रहे जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर आज क्षेत्रवासियों
ने नगर निगम से गुहार लगायी।
जानकारी के अनुसार मौहल्ला हयात कालोनी गली नं0 2 वार्ड 60 में पिछले आठ
दिनों से पानी की पाइप लाईन फटी पड़ी है, इसकी शिकायत वार्डवासियों ने
पार्षद व नगर निगम को की लेकिन आज तक इसका निराकरण नहीं कराया गया जिस
कारण सारा पानी सडकों पर बह रहा है और कालोनीवासियों का सड़क पर चलना भी
दूभर हो गया है। कालोनीवासियों ने शीघ्र ही पाइन लाईन को ठीक कराने की
मांग की है।
जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग: क्षेत्रवासियों ने नगर निगम से गुहार
• SKS NEWS भारत की बात