पुलिस ने हत्या के आरोप में साथी महिला आरक्षी समेत पांच हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार।
पुलिस ने हत्यारोपियों के पास से हत्या की वारदात में उपयुक्त स्विफ्ट कार, मृतक सिपाही के कपड़े जूते, पुलिस का आईकार्ड और आधार कार्ड बरामद किए।
शादी से इनकार करने पर साथी महिला सिपाही ने अपनी बहनों और दो साथियों के मिलकर की थी सिपाही योगेश की हत्या।
बीते 08 अक्टूबर को थाना लवेदी क्षेत्र में अर्धनग्न अवस्था मे मिला था सिपाही योगेश का शव।