सहारनपुर। उ.प्र. मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष
डा.अशोक मलिक ने कहा कि मौजूदा प्रदेश सरकार निजी स्कूलों के साथ सौतेला
व्यवहार कर हिटलरशाही का परिचय दे रही है।
डा.अशोक मलिक आज यहां एस.वी.एम. पब्लिक स्कूल सैदपुरा रोड सरसावा में संघ
की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार का दोहरा चरित्र
उजागर हो गया है। सरकार का ये कहना है कि स्कूल में यदि बच्चा कोरोना से
संक्रमित पाया गया तो स्कूल के मुखिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा यह किसी
भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्हांेने कहा कि यदि यह
व्यवस्था स्कूल संचालकों के खिलाफ की जायेगी तो यह व्यवस्था जिलाधिकारी
के खिलाफ भी होनी चाहिए क्योंकि वह तो जिले का मुखिया होता है, इसलिए यदि
स्कूल संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा तो डीएम के खिलाफ भी मुकदमा
दर्ज होना चाहिए। यदि प्रदेश में कोई संक्रमित है तो प्रदेश के मुखिया
मुख्यमंत्री के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराना चाहिए।
श्री मलिक ने कहा कि सरकार ने संघ की मांगों को अनदेखा किया। पिछले 7 माह
से निजी स्कूल संचालकों को कोई राहत पैकेज नहीं दिया गया,जिससे निजी
स्कूल संचालकों के सब्र का बांध टूट गया है, उन्होंने मांग की कि निजी
स्कूल संचालकों को मानदेय दिया जाये क्योंकि अब उनके सब्र का बांध टूट
चुका है। उन्होंने कहा कि अब निजी स्कूल संचालक आगामी 2 नवम्बर से अपने
अधिवक्ताओं के माध्यम से सरकार को नोटिस देने का काम करेंगे और अपने
स्कूलों को खोलने की घोषणा कर देंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार अब पूरी तरह लूटेरी बन गयी है जहां बोर्ड फीस के
रूप में एक बच्चे पर 7 रू. का खर्चा भी नहीं आता वहां सरकार 700 रूपये
लेने का काम कर रही है और निजी स्कूलों को हजारों करोड़ रूपये का गबन करने
के बावजूद भी कोई राहत पैकेज नहीं दिया जा रहा है जो कि सरकार की
हिटलरशाही का प्रमाण है।
चौ.नवाब सिंह , अशोक राणा, के.पी.सिंह ने कहा कि स्कूल संचालक व शिक्षक
भूखमरी के कगार पर है। अभिभावक न तो फीस और न ही बच्चों को स्कूल भेजने
को तैयार है, ऐसे में निजी स्कूल संचालक व शिक्षक के सामने भूखो मरने की
नौबत आ गयी है। उन्होंने कहा कि अब निजी स्कूल संचालक सरकार की हिटलरशाही
किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष
योगेश कुमार तथा संचालन नीरज रोहिला ने किया। बैठक में खण्ड शिक्षा
अधिकारी सरसावा संजय भारती ने आश्वस्त किया कि निजी स्कूलों के साथ किसी
भी प्रकार का सौतेला व्यवहार नहीं किया जायेगा।
बैठक में
हिटलरशाही नीति अपना रही योगी सरकार: अशोक मलिक निजी स्कूल बर्बादी के मुहाने पर: डा.अशोक मलिक