सहारनपुर। अवैध खनन रोकने के लिए एसडीएम हिमांशु नागपाल ने सरसावा चैक
पोस्ट से निकल रहे अवैध खनन से लदे वाहनों पर कार्यवाही तेज कर दी है।
अवैध वाहनों की रोकथाम पर कडी निगाह रखे जाने के बावजूद भी अवैध खनन
माफिया अपने मकसद में कामयाब हो रहे हैं और अवैध खनन के खेल में पूरी तरह
रम चुके है। देर रात्रि अवैध खनन के तीन ट्रकों को किया गया देर रात्रि
में सीज किया गया। एसडीएम ने खुद चेक पोस्टों पर खड़े होकर हरियाणा से आ
रहे अवैध खनन पर चलाया अपना चाबुक, देर रात्रि में अवैध खनन पर की गई
कार्रवाई से खनन माफियाओं में मचा हड़कंप। मीडिया को जानकारी देते हुए
एसडीएम ने बताया कि किसी भी सूरत में अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सहारनपुर कमिशनर डीआईजी और डीएम लगातार अवैध खनन को लेकर शक्ति में
दिखाई देते हैं पर जिस तरह से हरियाणा और उत्तराखंड से भारी मात्रा
में अवैध खनन यूपी में आ रहा है यह भी अपने आप में एक सवाल खड़ा कर रहा
है आखिर किसकी देखरेख मैं आ रहा है। अवैध खनन आपको बता दें कि हरियाणा और
उत्तराखंड के बुग्गावाला से आ रहा है लगातार अवैध खनन उत्तर प्रदेश में।
हरियाणा और उत्तराखंड से किस की देखरेख में आ रहा है अवैध खनन एसडीएम की कार्यवाही से खनन माफियाओं में हडकम्प
• SKS NEWS भारत की बात