हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए कथित गैंगरेप मामले में जिला अस्पताल के बाद आगरा की एफएसएल लैंब की रिपोर्ट में भी बड़ा चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। एफएसएल (FSL) की रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, इस मामले में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर का भी बड़ा बयान सामने आया है। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि मौत गले में लगी चोट की वजह से हुई है। एडीजी का कहना है कि मामले को जाति वादी एंगल देने की कोशिश की जा रही थी। पुलिस का कहना है कि अब जिन्होंने माहौल बिगाड़ने की कोशिश किया है ऐसे लोगों पर एक्शन लिया जाएगा।
हाथरस केस में ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर बड़ा खुलासा
• SKS NEWS भारत की बात