हाथरस काण्ड: दोषियों को फांसी की सजा दिये जाने की मांग

सहारनपुर। हाथरस गैंगरेपसे पीडित बिटिया की मौत को लेकर उपजा रोष थमने का
नाम नहीं ले रहा है। लगातार सामाजिक संगठन आक्रोशित हैं और लगातार
धरना-प्रदर्शन देकर हत्यारोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे
हैं।
आज हकीकत नगर मैदान पर बहुजन क्रान्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश
व्यापारी आंदोलन के तहत प्रदर्शन कर धरना दिया। धरने को सम्बोधित करते
हुए मोर्चा संयोजक मोहकम सिंह ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए
कहा कि आज जिस प्रकार से प्रदेश में बहुजन समाज पर अत्याचार हो रहे हैं
उससे स्पष्ट है कि मौजूदा सरकार दलितों के प्रति गंभीर नहीं है। उन्होंने
बताया कि 14 सितम्बर को हाथरस, 30 सितम्बर को आजमगढ़ व 1 अक्टूबर को भदौही
में इसी प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है और सरकार आरोपियों के
खिलाफ कार्यवाही किए जाने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है।उन्होंने
कहा कि संत कबीर नगर, बाराबंकी, प्रतापगढ, इटावा सहित कुछ जिलों में
किसानों पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए गये हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया
जायेगा। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इन मुकदमों को तत्काल वापस लेकर
दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ कडी से कडी
कार्यवाही की जाये। धरने पर तनु, उमर अली, प्रतिभा बर्मन, जसबीर
वाल्मीकि, सोमपाल, रवि गौतम, रमेश चंद, हसीन कुरैशी, आलोक, विनय कुमार,
परमिन्दर राजकुमार पसरीचा सहित आदि मौजूद रहे।
आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष साधूराम के नेतृत्व में हाथरस
घटना पर रोष व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन आज जिला
प्रशासन को सौंप घटना के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने के
साथ-साथ लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को टर्मिनेट किया जाये, घटना की
सीबीआई की जांच हो।
अखिल भारतीय राजीव गांधी कार्यक्रम प्रसार समिति की राष्ट्रीय महासचिव
संगीता वाल्मीकि ने भी राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित कर हाथरस घटना के
दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों
में कृष्ण कुमार, पूनम, विजय, रणवीर सैनी, प्रतिमा, आशा, नीलम, कौशल,
बिमल रानी, आशा, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।


Popular posts
भारतीय सेना के शौर्य का इतिहास सबके लिए प्रेरणा: शीतल टण्डन जिला व्यापार मण्डल द्वारा 1971 के भारत-पाक युद्ध के 50वें विजय दिवस पर शहीद मीनार पर शहीदों को नमन
Image
अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस कप्तान का'आपरेशन थर्ड आई' अर्जुन सिंह भंडारी
Image
देसी मदिरा की दुकान पर मिलावटी शराब का धंधा जोरों पर आबकारी टीम ने छापा मारकर चार लोगों को अवैध शराब सहित दबोचा- Headlines Hindustan
Image
थाना मिर्जापुर पुलिस तथा बदमाश के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में बदमाश सहित एक उप निरीक्षक भी घायल
Image
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों द्वारा 24 घण्टे का अल्टीमेटम देते ही थाना जनकपुरी पुलिस को करना पड़ा जीशान गाढ़ा को गिरफ्तार
Image