सहारनपुर। घरेलू कनेक्शन के नाम पर विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी
जमकर लूट रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना
पत्र सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।
जिलाधिकारी को सौंपे प्रार्थना पत्र में मौहल्ला एकता कालोनी, अब्दुल
मजीद कालोनी निवासियों ने बताया कि हकीमपुरा बिजलीघर से जुड़े मौहल्लो
एकता कालोनी, अब्दुल मजीद कालोनी में घरेलू कनेक्शन के नाम पर विभागीय
जेई व लाईन मैन द्वारा जमकर शोषण किया जा रहा है। बगैर सुविधा शुल्क के
कनेक्शन जारी नहीं किये जा रहे हैं, जिससे क्षेत्रवासियों को काफी
दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने मांग की कि कालोनी में कैम्प लगाकर कनेक्शन बांटे जाये ताकि
क्षेत्रवासियों को भ्रष्टाचार से मुक्ति से मिल सके। हस्ताक्षर करने
वालों में रईसा, असलम, फुरकान आदि मुख्य रहे।
घरेलू कनेक्शन के नाम पर जमकर लूट रहे अधिकारी: विद्युत विभाग