गरीबो को बंटने वाले राशन को डिपो संचालक धड़ल्ले से कर रहे माफ़ियाओं के हवाले


सहारनपुर- यूपी में योगी सरकार जोरो शोरो से भष्टाचार खत्म करने के दावे करती है.....लेकिन सहारनपुर में सरकार के दावे हवा हवाई हो रहे है...दरअसल सहारनपुर में कई जगह ऐसी है जहा बड़े स्तर पर राशन माफिया सरकारी राशन की बंदरबांट कर मोटा मुनाफ़ा ले रहे है.....साथ ही इन माफियाओं के काले कारोबार के चलते गरीबी रेखा के लोगो तक आज भी पूरा राशन नही पहुंच पाता..... इसका सबसे बड़ा कारण है डिपो संचालक की मिलीभगत.....डिपो संचालक से साठगाँठ कर सरकारी राशन की कालाबाज़ारी करने वाले माफ़िया सरकारी राशन (गेंहू और चावल) को सस्ते दामों में लेकर खुद मोटा मुनाफ़ा ले रहे है.....जो कि सीधा सीधा गरीबी तबकों के लोगो के साथ तो खिलवाड़ है ही साथ ही सरकार को भी बदनाम कर रहे है.....सहारनपुर में अलग अलग जगहों, 62 फ़ूटा रोड,पुरानी मंडी,टोपिया सराय,बंजारों का मोहल्ला,नूर बस्ती समेत शहर के चारो ओर राशन माफ़ियाओं के काला कारोबार चलता है.....
इतना ही नही आज थाना सिटी कोतवाली इलाके के घण्टाघर से भी बड़े स्तर पर सरकारी राशन की खेप पकड़ी गई है.....ये सरकारी राशन मिनी डीसीएम में भरा हुआ था....जिसकी सूचना के बाद मौके पर ज़िला पूर्ति अधिकारी द्वारा टीम भेजकर कार्रवाई कराई गई....साथ ही  राशन से भरी गाड़ी को थाना सिटी कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया.....बताया जा रहा है कि आज पकड़ा गया सरकारी राशन आमिर पुत्र  खलीक़ निवासी मोहल्ला बंजारान औऱ पंकज निवासी धोबीघाट का था.....जो कि टोपिया सराय और बंजारों के मोहल्ले से इकट्ठा होकर आया था....जानकारी के मुताबिक़ आमिर और पंकज काफ़ी समय से डिपो संचालक से सेटिंग गेटिंग कर सरकारी राशन की कालाबाज़ारी कर रहे थे.....फ़िलहाल मामले में ज़िला पूर्ति अधिकारी द्वारा कार्रवाई की बात कही जा रही है....लेकिन अब देखना होगा सरकारी राशन के काले कारोबार को करने वालो पर किस तरह की कार्रवाई की जाएगी.....या सिर्फ़ दिखावा कर इन माफ़ियाओं को छोड़ दिया जाएगा।


 


Popular posts
देसी मदिरा की दुकान पर मिलावटी शराब का धंधा जोरों पर आबकारी टीम ने छापा मारकर चार लोगों को अवैध शराब सहित दबोचा- Headlines Hindustan
Image
थाना मिर्जापुर पुलिस तथा बदमाश के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में बदमाश सहित एक उप निरीक्षक भी घायल
Image
अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस कप्तान का'आपरेशन थर्ड आई' अर्जुन सिंह भंडारी
Image
भारतीय सेना के शौर्य का इतिहास सबके लिए प्रेरणा: शीतल टण्डन जिला व्यापार मण्डल द्वारा 1971 के भारत-पाक युद्ध के 50वें विजय दिवस पर शहीद मीनार पर शहीदों को नमन
Image
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों द्वारा 24 घण्टे का अल्टीमेटम देते ही थाना जनकपुरी पुलिस को करना पड़ा जीशान गाढ़ा को गिरफ्तार
Image