गंगोह- गांव आलमममपुर निवासी एक युवक की बुखार के चलते मौत हो गई। गांव में अनेक ग्रामीण भी बुुखार की चपेट में हैं। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से टीम भेज कर जांच व दवा वितरण की मांग की है।
गांव आलमपुर निवासी 28 वर्शीय रामभरोसे को पिछले कई दिन से बुखार आ रहा था। परिजनों ने उसे कई चिकित्सकों को दिखाया लेकिन उसे कोई आराम नही मिला। मंगलवार को हालत ज्यादा बिगडने पर परिजन उसे सहारनपुर लेकर जा रहे थे जहां रास्ते में ही उसने दम तोड दिया। पिंटू आदि ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कई जगह गंदगी फैली हुई है और अनेक लोग बुखार व अन्य बीमारियों की चपेट हैं। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से गांव में टीम भेजकर जांच व दवा वितरण की मांग की है।
सीएचसी प्रभारी रोहित वालिया का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है। उन्होने बताया कि रामभरोसे के गुर्दों में इंफेक्षन के कारण उसे बुखार था। गुर्दों मं संक्रमण के कारण उसकी मौत हुई है। उन्होने कहा कि गांव मे टीम भेजकर जांच व दवा वितरण कराया जाएगा। बता दें कि तीन दिन पूर्व भी कुंडुा खुर्द निवासी याकूब के दो बच्चों की बुखार व गले में संक्रमण के कारण मौत हो गई थी। क्षेत्र में बुखार से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है।
गंगोह क्षेत्र में बढ़ा बुखार का प्रकोप तीन दिन में तीन की मौत
• SKS NEWS भारत की बात