लखनऊ: ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत मंत्री पंडित श्रीकांत शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गलत बिलिंग करवा रही एजेंसियों पर एफआईआर दर्ज कराएं।उन्होंने 30 दिन के अंदर दक्षिणांचल के 1260 के हाई लॉस उपकेंद्रों को 15% से नीचे ले आने का निर्देश दिया है। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीन अलीगढ़, आगरा, मथुरा, कानपुर, बांदा तथा झांसी और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के अधीन आने वाले जिलों के चीफ इंजीनियर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आपूर्ति व लाइन हानियां कम करने के अभियान की समीक्षा की।उन्होंने बिलिंग में गड़बड़ी की शिकायतों पर संबंधित एजेंसियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश देने के साथ ही संबंधित की जवाबदेही सुनिश्चित करने को कहा।उन्होंने कहा कि कई जनपदों में केवल बिलिंग, गलत बिलिंग व एक्सेप्संश का निराकरण ना हो पाने की शिकायतें मिल रही हैं। यह ऊर्जा विभाग की उपभोक्ता हितेषी छवि को नुकसान पहुंचा रहा है। इसे किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
गलत बिलिंग करवा रही एजेंसियों पर दर्ज कराएं एफआईआर- ऊर्जा मंत्री