आज 2 अक्टूबर है और आज के दिन को पूरे भारतवर्ष के लोग गाँधी जयन्ती और लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन के रूप में मनाते हैं और आज इस अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी “नेचर ग्लोबल ट्रेजर सोसाईटी” द्वारा सहारनपुर के कुष्ठ आश्रमों में भोजन कराया गया। आज “नेचर ग्लोबल ट्रेजर सोसाईटी” संस्था के संस्थापक गुरप्रीत सिंह बग्गा ने अपनी संस्था के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ तीनो कुष्ठ आश्रम पर जाकर पहले तो आश्रम में गाँधी जी के छवि की पूजा की और फिर उसके बाद आश्रम के लोगों को संस्था के पदाधिकारियों और सदस्यों ने भोजन कराया।“नेचर ग्लोबल ट्रेजर सोसाईटी” संस्था के संस्थापक गुरप्रीत सिंह बग्गा ने बताया कि पर्यावरण एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र के साथ-साथ संस्था सामाजिक कार्य में भी निरंतर कार्य करती रहती है और आगे भी निरंतर करती रहेगी दिल्ली रोड स्थित जय दुर्गा कुष्ठ आश्रम ,खलासी लाइन स्थित निराश्रय कुष्ठ आश्रम,बेहट रोड स्थित निर्माण कुष्ठ आश्रम में संस्था के पदाधिकारियों और सदस्यों ने आश्रमवासियों को भोजन कराया।आज इस मौके पर संस्था के संस्थापक गुरप्रीत सिंह बग्गा दीपक राजदेव ,सुमित मेहंदीरत्ता,अंशुल मोंगा और महामन्त्री दीपक राजदेव के साथ संस्था के सदस्य सचिन मार्केंडेय,सरदार परविंदर सिंह, ,सरदार बलविंदर बग्गा,सरदार इन्द्रजीत सिंह खालसा, सरदार गुरमेल सिंह, राहुल पटेल,करण सचदेवा,जितेंदर वर्मा ,सिर्जन बग्गा ,संजीव मनचन्दा,मनोज कुमार,श्रीमति रजनी,लेखराज राणा,सूरज छाबरा,रमेश छाबरा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
गाँधी जयन्ती पर “नेचर ग्लोबल ट्रेजर सोसाइटी” संस्थापक गुरप्रीत सिंह बग्गा ने गरीबों को कराया भोजन।