गागलहेडी: काली नदी चौकी प्रभारी इंद्रपाल सिंह मलिक ने ग्राम गडौला आभा नथौडी शर्बतपुर माली आसेवाला में मीटिंग कर ग्रामवासियों से अनुरोध कर कहा कि खेत में पराली न जलाएं पराली से होने वाली हानियों के बारे में बताया गया। इंद्रपाल सिंह मलिक ने कहा नारी शक्ति को मजबूत करने और महिलाओं को जागरूक करने के संबंध में मिशन शक्ति अभियान के बारे में महिला एवं पुरुषों को बताया गया तथा महिला हेल्पलाइन 1090 1091 112 108 के बारे में जानकारी दी हेल्पलाइन नंबर आने वाली कॉल को थाने में तैनात महिला कांस्टेबल तुरंत निराकरण के लिए पहुंचेगी।
इंद्रपाल सिंह मलिक ने महिला सशक्तिकरण को लेकर गांव दर गांव पहुँचकर मीटिंग कर लोगो को जागरूक किया। मंदिर/मस्जिद में भी घोषणा कर लोगो को पराली न जलाने के बारे में जानकारी दी।
सभी क्षेत्र वासियों को कोविड-19 से संबंधित गाइडलाइन मास्क लगाने, 2 गज दूरी बनाए रखना एवं सैनिटाइजर आदि का प्रयोग कराने की सख्त हिदायत दी गई।
गागलहेडी काली नदी चौकी प्रभारी इंद्रपाल सिंह मलिक ने गांव में जाकर गांव वालों के साथ की मीटिंग