सहारनपुर। विद्युत विभाग की टीम द्वारा मारे गये छापे के दौरान कस्बे के मौहल्ला कानूनगोयान में विद्युत चोरी के दर्जनों मामले पकड़ में आये है। विद्युत विभाग के क्षत्रीय एसडीओ सुधार कुमार एवं विजिलेंस टीम द्वारा की गयी छापामारी की कार्यवाही से विद्युत चोरी करने वाले लोगों में हड़कम्प मचा रहा।
विदित हो कि विद्युत बिल बकाया होने के कारण विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर विद्युतकर्मियों ने बिल न अदा करने वाले उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काट दिये थे, लेकिन इसके बाद भी बकायादारो ने बिल जमा नही कराये। साथ ही चोरी से बिजली का उपयोग अपने घरो में शुरू कर दिया। विद्युत चोरी की सूचना मिलने पर एसडीओ ने विभागीय कर्मचारियों एवं विजिलेंस टीम को साथ लेकर चैकिंग की गयी तो 60 घरों में बिजली चोरी होने के मामले पकडे गये। जिनमें से 33 के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गयी। चैकिंग करने वाली टीम में एसडीओ सुधीर कुमार, जेई जितेंद्र कुमार, सुशील कुमार, अरविंद कुमार, शमशाद खान उर्फ भूरा, नवाब अली एवं विजिलेंस टीम दरोगा आर0 के0 सिंह पुलिस बल के साथ शामिल रहे।
एसडीओ व विजिलेंस टीम ने 33 विद्युत चोरों के खिलाफ कराई एफआईआर दर्ज: एसडीओ सुधीर कुमार
• SKS NEWS भारत की बात