एस,एस,पी,के निर्देशानुसार सितम्बर माह में जनपद पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में 199 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई,जिनमें टाँप-10 अपराधियों की संख्या अधिक रही

सहारनपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद पुलिस द्वारा अपने पकडा-धकडी अभियान के तहत शराब माफियाओ सहित 199 अपराधियों को पिछले माह जेल भेजा गया।पुलिस ने सितम्बर माह में कई चोरी एवम लूट की घटनाओं का भी पर्दाफाश किया।इतना ही नही कई टाँप-10 अपराधी भी जेल की सलाखो के पीछे भेजे गये।
आपको बता दे,कि सितम्बर माह अपराधियों के लिये बेहद ही खतरनाक रहा।इस महिने पुलिस का पकडा-धकडी अभियान काफी तेज चला।इस दोरान जनपद पुलिस ने 199 खतरनाक अपराधियों को जेल की हवा खिलाई।जिनमें अवैध शराब एवम शराब की कसीदगी करने वाले कुल 93 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जिनके कब्जे से 638 लीटर अवैध कच्ची शराब एवम शराब बनाने के उपकरणो के साथ-साथ 430 अवैध देशी शराब/अंग्रेजी शराब व 929 पव्वे देशी व अंग्रेजी शराब के बरामद किये।इसके अलावा हत्या की एक घटना का पर्दाफाश करते हुए घटना में शामिल चार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।यही नही लूट की दो घटनाओं का अनावरण करते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए इनके कब्जे से लूट का सामान भी बरामद किया गया।इसके अतिरिक्त चोरी की सात घटनाओं का खुलासा करते हुए जनपद पुलिस द्वारा 22 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये,जिनके कब्जे से चोरी की 17 मोटर साइकले बेटरे एवं नकदी बरामद की गयी।तथा एनडीपीएस एक्ट मे 26 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया,जिनमें चरस मे -15,डोडा मे-4,स्मैक मे-5 व अफीम-मे 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया,जिनसे भारी मात्रा मे चरस,अफीम,डोडा पोस्त,तथा स्मेक बरामद की गयी।इसके अलावा अवेध शस्ञ बनाने की 3 फेक्ट्रियो का पर्दाफाश करने के साथ-साथ आयुष अधिनियम मे कुल 26 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये।यही नही नाजायज चाकू के साथ 23 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये।टाँप-10 इनामिया अभियुक्तों मे 15 हजारी एक,तथा 25 हजारी भी एक ही गिरफ्तार किया गया।जहाँ तक देखा जाये सितम्बर माह मे 199 कुख्यात अपराधियों को जेल भेजा गया।इसके अलावा माँनेटरिंग सेल,थाना स्तर से की जा रही रही सशक्त पेरवी के चलते कुल 9 अभियुक्त जिनमें 7अभियुक्तों को 10 साल की कारावास 28 ₹ का अर्दडण्ड वसूला गया।आपको बता दे,कि कप्तान साहब की सख्ती के चलते सितम्बर माह में कई कुख्यात अपराधियों को न्यायपालिका से सजा दिलाई गयी।जहाँ तक देखा जाये सितम्बर माह में जनपद पुलिस की कार्यशेली सराहनीय योग्य रही।


Popular posts
देसी मदिरा की दुकान पर मिलावटी शराब का धंधा जोरों पर आबकारी टीम ने छापा मारकर चार लोगों को अवैध शराब सहित दबोचा- Headlines Hindustan
Image
थाना मिर्जापुर पुलिस तथा बदमाश के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में बदमाश सहित एक उप निरीक्षक भी घायल
Image
अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस कप्तान का'आपरेशन थर्ड आई' अर्जुन सिंह भंडारी
Image
भारतीय सेना के शौर्य का इतिहास सबके लिए प्रेरणा: शीतल टण्डन जिला व्यापार मण्डल द्वारा 1971 के भारत-पाक युद्ध के 50वें विजय दिवस पर शहीद मीनार पर शहीदों को नमन
Image
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों द्वारा 24 घण्टे का अल्टीमेटम देते ही थाना जनकपुरी पुलिस को करना पड़ा जीशान गाढ़ा को गिरफ्तार
Image