दिव्यांगों को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल के लिए आवेदन आमंत्रित


सहारनपुर। दिव्यांगजन जो मस्क्यूलर डिस्ट्रोफी, स्ट्रोक, सेरेब्रल पालिसी, हीमोफीलिया आदि से ग्रसित हो या इसी प्रकार की शारीरिक स्थिति में हो। उनकी दृष्टि अच्छी हो, मानसिक स्थिति अच्छी हो, कमर के ऊपर का हिस्सा स्वस्थ हो, दिव्यांगजन मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल पर बैठकर अपने हाथों से उपकरण का संचालन करने में सक्षम हो व मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा उसकी दिव्यांगता न्यूनतम 80 प्रतिशत या उससे अधिक हो। ऐसे दिव्यांगजन को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल दिये जाने का प्राविधान है। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्री अभय कुमार श्रीवास्तव ने यहां यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि जनपद को प्राप्त निर्धारित लक्ष्य 30 में से 1ध्3 भाग हाई स्कूल या उच्चतर कक्षाओं में अध्ययनरत् छात्रध्छात्राओं के लिए निर्धारित है। उन्होंने बताया कि इच्छुक ऐसे दिव्यांगजन जिनकी आयु 16 वर्ष या उससे अधिक हो, जनपद का स्थायी निवासी हो प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, यूडीआईडी कार्ड, मोबाईल नम्बर, दिव्यांगता प्रदर्शित करता हुआ फोटो, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त 80 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगता प्रमाण-पत्र संलग्न करें। ऐसे दिव्यांगजन या उनके परिवार की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय 01 लाख 80 हजार से अधिक नहीं होने सम्बधित तहसील द्वारा निर्गत आय प्रमाण पत्र संलग्न करें, ऐसे दिव्यांगजन जो हाईस्कूल या उच्चतर कक्षाओं में अध्ययनरत् है को वरीयता प्रदान की जायेगी, जिसके संबंध में संस्थान में संस्थाध्यक्ष द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र कार्यालय को उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। अभय कुमार श्रीवास्तव ने जिला विद्यालय निरीक्षक से अनुरोध किया है कि वे अपने विभाग के अंतर्गत संचालित विद्यालयों में अध्ययनरत यदि किसी दिव्यांग छात्र@छात्रा को उक्त उपकरण की आवश्यकता है तो उसका आवेदन पत्र वेबसाईट पर आॅनलाइन कराकर समस्त संलग्नकों सहित कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी में एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराने का कष्ट करें।


Popular posts
भारतीय सेना के शौर्य का इतिहास सबके लिए प्रेरणा: शीतल टण्डन जिला व्यापार मण्डल द्वारा 1971 के भारत-पाक युद्ध के 50वें विजय दिवस पर शहीद मीनार पर शहीदों को नमन
Image
अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस कप्तान का'आपरेशन थर्ड आई' अर्जुन सिंह भंडारी
Image
देसी मदिरा की दुकान पर मिलावटी शराब का धंधा जोरों पर आबकारी टीम ने छापा मारकर चार लोगों को अवैध शराब सहित दबोचा- Headlines Hindustan
Image
थाना मिर्जापुर पुलिस तथा बदमाश के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में बदमाश सहित एक उप निरीक्षक भी घायल
Image
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों द्वारा 24 घण्टे का अल्टीमेटम देते ही थाना जनकपुरी पुलिस को करना पड़ा जीशान गाढ़ा को गिरफ्तार
Image