नई दिल्ली: पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की देर रात हार्ट सर्जरी की गई. दिल्ली के एक अस्पताल में उनकी हार्ट सर्जरी हुई. जमुई सांसद और रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा कि पिछले कई दिनो से पापा का अस्पताल में इलाज चल रहा है. कल शाम अचानक उत्पन हुई परिस्थितियों की वजह से देर रात उनके दिल का ऑपरेशन करना पड़ा.
चिराग पासवान ने कहा कि जरूरत पड़ने पर सम्भवतः कुछ हफ्तों के बाद उनके पिता का एक और ऑपरेशन करना पड़े. चिराग ने कहा कि संकट की इस घड़ी में मेरे और मेरे परिवार के साथ खड़े होने के लिए आप सभी का धन्यवाद।