सहारनपुर: देहरादून हाइवे पर टोल टैक्स चालू कर दिया गया है, आसपास के दर्जनों गांव के लोगो की मुश्किलें खासी बढ़ गई है, क्योंंकि अब उनको भी यहां से टोल टैक्स देकर ही निकलना पड़ेगा,
ग्रामीणों की इस दिक्कत को दूर करने का बीड़ा उठाया है सपा के पूर्व विधान परिषद सदस्य उमर अली खान नेउनका कहना है कि तमाम हाइवे पर स्थित टोलटैक्स के आसपास के ग्रामीणों को रियायत मिलती है, टोलटैक्स वसूल रही कंपनी की तरफ से कोई पहल नहीं की गई है,और अगर इस समस्या को जल्द न सुलझाया गया तो यह नज़दीकी किसानों और टोलटैक्स कर्मियों में संघर्ष का कारण बन सकता है,उमर के मुताबिक टोलटैक्स के नजदीकी गांव के किसानों की इस समस्या को लेकर वो ज़िला प्रशासन से बात करेंगे और अगर मामले को गंभीरता पूर्वक न लिया गया और समस्या को हल नही किया गया तो वे अपने किसान भाइयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर ज़ोर ज़ुल्म का मुकाबला तैयार हैं!!