सहारनपुर: देहरादून हाइवे पर चमरीखेड़ा टोलप्लाज़ा पर सपा का धरना जारी, पूर्व विधान परिषद सदस्य उमर अली खान, नगर विधायक संजय गर्ग, देवबंद के पूर्व विधायक माविया अली,सपा नेता फरहाद गाड़ा, फरहान खान समेत सैंकड़ो सपा कार्येकर्ता धरने पर मौजूद,सभी की एक स्वर में मांग-फतेहपुर गागलहेड़ी और बिहारीगढ़ थाना छेत्र के ग्रामीणों को टोलटैक्स से रखा जाए बाहर, मौके पर पहुंचे एसडीएम और एएसपी से वार्ता के बाद साफ़ कह दिया गया कि जब तक ग्रामीणों को छूट देकर मामले का निपटारा नही होगा धरना खत्म नही किया जाएगा, अधिकारियों ने कहा कि जल्द टोलटैक्स अधिकारियों और प्रशासन की वार्ता आयोजित कर किया जाएगा मामले का उचित निपटारा, सपा नेताओं ने कहा कि मामले के निपटारे तक खत्म नही होगा धरना ख़त्म।
देहरादून हाइवे पर चमरीखेड़ा टोलप्लाज़ा पर सपा का धरना जारी: पूर्व विधान परिषद सदस्य उमर अली खान
• SKS NEWS भारत की बात