सहारनपुर। जेपी आंदोलन के अग्रणीय नेताओं में शुमार केन्द्रीय खाद्य
आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान के
निधन पर एक शोक सभा का आयोजन ग्राम रनियाला दयालपुर में दलित सेना के
प्रदेश सचिव एवं सहारनपुर मण्डल प्रभारी सुरेन्द्र बौद्ध के आवास पर
आयोजित की गयी। शोक सभा में स्व.पासवान के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित
कर उन्हें अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित की गयी।
श्रद्धाजंलि सभा को सम्बोधित करते हुए दलित सेना के प्रदेश सचिव
सुरेन्द्र कुमार बौद्ध ने कहा कि श्री पासवान का जनपद से गहरा नाता रहा
है। वे दलितों के मसीहा के रूप में जाने जाते थे। सभी वर्गों के हितों के
लिए वे हमेशा संघर्ष करते रहे। उन्होंने बताया कि श्री पासवान 1969 में
युवावस्था में ही बिहार विधानसभा के लिए चुन लिये गये थे और राजनीति में
आने से पहले उनका बिहार पुलिस सेवा में उपाधीक्षक पद पर चयन भी हो गया था
लेकिन पुलिस की नौकरी के बजाय उन्होंने जनता की सेवा के लिए राजनीति को
ही चुना। श्री पासवान ने केन्द्र में रेल, इस्पात, कोयला, दूरसंचार तथा
खाद्य तथा उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली थी। वे एक
कुशल प्रशासक व बेदाग छवि के नेता रहे। उनके निधन से देश को गहरी क्षति
हुई है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती।
शोक सभा में आदित्य कुमार, आर्यन कुमार, मिंटू सैनी, पवन सिंह, लेखराज,
सोनू कुमार, संदेश कुमार, संजय कुमार, बिटटू आदि ने श्री पासवान को अपने
श्रद्धासुमन अर्पित किए।
दलित सेना ने केन्द्रीय मंत्री राम बिलास पासवान के निधन पर शोक जताया