दलित समाज महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
सहारनपुर। दलित समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक सर्किट हाऊस में संत निर्मल
दास की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में दलित समाज की विभिन्न
समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए संत निर्मल दास ने कहा कि महिला सशक्तिकरण
सहित विभिन्न समस्याओ को प्रमुखता से प्रकाश डाला तथा इनके निदान की मांग
की। बैठक में सभी से एकजुटता अपनाने पर बल दिया गया। बैठक में समाजसेवी
संतोष, सुनीता गौतम, कर्म सिंह, सोनी सिंगर, जसवंत जाटव, करण सिंह आदि
मौजूद रहे।
दलित समाज महत्वपूर्ण बैठक आयोजित: संत निर्मल दास
• SKS NEWS भारत की बात