प्रयागराज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक यमुनापार चक्रेश मिश्रा के मार्गदर्शन में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नैनी पुलिस टीम व चौकी प्रभारी ए डी ए निखिलेश तिवारी, चौकी प्रभारी छिवकी संतोष कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल संजय सिंह, कांस्टेबल बृजेश यादव, कांस्टेबल राकेश यादव, कांस्टेबल सुजीत कुमार यादव के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर यमुना विहार व सरपतहिया के पास से दो नफर वांछित अभियुक्त मोहम्मद अरमान पुत्र इरसाद अहमद निवासी भड़रा का पूरा थाना नैनी व मोहम्मद सैफ पुत्र अशफाक अहमद निवासी शाहजी का पूरा थाना नैनी को गिरफ्तार कर कब्जे से एक नोकिया की टच स्क्रीन मोबाइल, एक सफेद रंग की एमआई मोबाइल, एक गोल्डेन रंग की एमआई मोबाइल, एक नीले रंग की एमआई मोबाइल, एक रियल मी कंपनी की रंग सफेद मोबाइल व लूट में प्रयोग करने वाली वाहन मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस यूपी 70 एफडी 7091 को बरामद कर सीज कर दिया गया। गिरफ्तार आरोपियों को कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया
चोर गिरोह के शातिर लूटेरे गिरफ्तार, घटना मे प्रयुक्त व लूट की पांच मोबाइल व बाइक बरामद नैनी पुलिस ने चोर गिरोह का किया भंडाफोड़ दो चोर गिरफ्तार