छः सालों से सात जिलाध्यक्ष भी ‘आप’ को नहीं बना पापये आम आदमी की पार्टी राज्य सभा सांसद संजय सिंह आज करंेगे जिले में आप संगठन की समीक्षा

सहारनपुर। देश की राजधानी दिल्ली को सुशासन देने वाली आम आदमी पार्टी की
गुटबाजी आज राज्य सभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश के संगठनात्मक प्रभारी संजय
सिंह के सामने आने की प्रबल संभावना है, साथ ही पिछले 6 सालों में रहे
जिलाध्यक्षों में सहारनपुर में आम आदमी पार्टी को कितना मजबूत किया इसकी
भी पोल खुलकर सामने आ जाएगी। राज्य सभा सांसद एवं उ.प्र. प्रभारी संजय
सिंह विशेष कार्यक्रम के तहत जिले में आम आदमी पार्टी के संगठनात्मक
ढांचे की समीक्षा करने आज यहां पहुंच रहे हैं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की बेहतर
सरकार चल रही है तथा पंजाब में भी आप संगठन खासी पहचान बनाकर इस राज्य से
लोकसभा में प्रवेश करने में सफल रहा है। इसके साथ ही एक ओर मौजूदा समय
में राज्य सभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी अपने संघर्ष तथा व्यापक जन
सम्पर्क अभियान के माध्यम से उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी को धार
देने में लगे हैं तो दूसरी तरफ पिछले6 सालांें में जिलाध्यक्ष पद पर रहे
नेता जिले में न तो जिला कार्यकारिणी का ही गठन कर पाये और न ही ब्लाक,
तहसील, नगर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आम आदमी पार्टी का गठन कर पाये। यही
वजह है कि नगर निगम के महापौर चुनाव में आप के दिल्ली से भेजे गये
पैरासूट प्रत्याशी सलीम मलिक को न केवल कार्यकर्ताओं के लाले पड़े, बल्कि
चुनाव में अपनी जमानत जब्त होने का आभास होने पर बीच चुनाव में ही दिल्ली
कूच कर गये। जिला पंचायत, नगर पंचायत तथा क्षेत्र पंचायतों के चुनाव में
भी जिला स्तरीय निष्क्रिय पदाधिकारियों के कारण मौजूदगी शून्य है।
वर्तमान समय में पिछले 6 साल के अन्दर आदित्य गर्ग आम आदमी पार्टी के
सातवें ऐसे जिलाध्यक्ष है, जो अपनी नियुक्ति कई महीने बीतने के बाद भी
जिला कमेटी का गठन नहीं कर पाये हैं। इसके विपरीत आम आदमी पार्टी के
राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य योगेश दहिया बीता लोकसभा चुनाव मजबूती के
साथ लड़े तथा समूचे लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव व नगरों में अपनी
दमदार उपस्ाििति दर्ज कराई। सातवें जिलाध्यक्ष के रूप में आदित्य गर्ग की
नियुक्ति आप के उत्तर प्रदेश के सचिव तथा जनपद सहारनपुर के प्रभारी मीनष
सिंह ने की थी, परन्तु यह आज तक आप जिला कमेटी गठित नहीं कर पाये हैं।
यही वजह है कि राज्य सभा सांसद संजय सिंह के कार्यक्रम की सूचना आने के
बाद से जिलाध्यक्ष आदित्य गर्ग एवं चन्द सहयोगियों के हाथपांव फूले हुए
हैं। सूत्रों के अनुसार सांसद संजय ंिसह का कार्यक्रम कराने के लिए लगभग
1500 रूपये में अग्रवाल धर्मशाला का सभी कक्ष लिया गया है, तथा कार्यक्रम
में भागेदारी करने वाले लोगों के भोजन के लिए कढ़ी चावल बनवाने को चन्दा
जुटाव अभियान जारी रहा। इतना ही नहीं सूत्रों का कहना है कि आप नेता के
आगमनन पर स्वागत के लिए लगाये जाने वाले होर्डिंग के लिए भी कोरोना
संक्रमण को लेकर किए गये लॉकडाउन की वजह से अधिकारी संकट झेल रहे  आम
आदमी पार्टी के चन्द कार्यकर्ताओं पर जिलाध्यक्ष द्वारा डाला जा रहा है।
इन सभी हालात से स्पष्ट होता है कि निष्क्रिय एवं कागजी जिलाध्यक्ष आप
जनपद में आम आदमी की पार्टी बनाने में पूरी तरह से विफल हैं।


Popular posts
भारतीय सेना के शौर्य का इतिहास सबके लिए प्रेरणा: शीतल टण्डन जिला व्यापार मण्डल द्वारा 1971 के भारत-पाक युद्ध के 50वें विजय दिवस पर शहीद मीनार पर शहीदों को नमन
Image
अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस कप्तान का'आपरेशन थर्ड आई' अर्जुन सिंह भंडारी
Image
देसी मदिरा की दुकान पर मिलावटी शराब का धंधा जोरों पर आबकारी टीम ने छापा मारकर चार लोगों को अवैध शराब सहित दबोचा- Headlines Hindustan
Image
थाना मिर्जापुर पुलिस तथा बदमाश के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में बदमाश सहित एक उप निरीक्षक भी घायल
Image
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों द्वारा 24 घण्टे का अल्टीमेटम देते ही थाना जनकपुरी पुलिस को करना पड़ा जीशान गाढ़ा को गिरफ्तार
Image