सहारनपुर। छात्र संघर्ष समिति के आंदोलन के 27 वें दिन आज डॉक्टर संजीव
दुर्जन के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने कमिश्नर के कार्यालय तक
अर्धनग्न अवस्था में प्रदर्शन किया और वहां जाकर छात्रों की मांगों से
संबंधित ज्ञापन कमिश्नर को सौंपा जिसमें पूर्व में घोषित छात्रवृत्ति से
संबंधित चारों मांगे और इनके अलावा हाल ही में मुजफ्फरनगर जनपद में
पॉलिटेक्निक के छात्र अंकित की दुखद मृत्यु का मामला शामिल था ज्ञापन में
बताया गया कि अंकित के परिजन लगातार इस बात से दुखी हैं कि उनके बेटे की
मौत के बावजूद उनकी प्राथमिक रिपोर्ट भी पुलिस दर्ज नहीं कर पा रही है
पुलिस विभाग उनसे बात तक भी करने को तैयार नहीं यह शासन की हठधर्मिता को
दर्शाता है इससे पता लगता है कि शासन और प्रशासन दोनों ही छात्रों से
संबंधित मांगों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं छात्रों का यह आंदोलन
हकीकत नगर स्थित रामलीला ग्राउंड से अनुशासनात्मक तरीके से कमिश्नर के
कार्यालय तक पहुंचा जिसमें अर्धनग्न अवस्था में सैकड़ों छात्र शामिल थे जो
सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए अपने आंदोलन को लगातार कमिश्नर के
कार्यालय की ओर ले जा रहे थे प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए
थे दुखद बात यह है कि कमिश्नर ने छात्रों से सीधा मिलने से इंकार कर दिया
जिससे मजबूर होकर कुछ देर के लिए छात्रों को उनके दरवाजे पर ही बैठने पर
मजबूर होना पड़ा उसके उपरांत कमिश्नर कार्यालय के गेट पर सिटी मजिस्ट्रेट
महोदय ने ज्ञापन लेकर छात्रों को आश्वासन दिया कि उनकी मांग को राज्यपाल
महोदय तक भेज दिया जाएगा प्रदर्शन में डॉक्टर संजीव दुर्जन मेनपाल सिंह
डॉ लोकेश बर्मन सुनीता गौतम रजत प्रधान रॉबिन सहगल नफे सिंह प्रधान वासिल
तोमर अनुज अंकित खन्ना राहुल जाटव अंकित सोनू सागर जस भास्कर विशेष दीपक
आदि छात्र उपस्थित रहे।
छात्रों ने अर्द्धनग्न होकर कमिश्नर कार्यालय पर प्रदर्शन किया