सहारनपुर। छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति दिलाये जाने की मांग को लेकर
पीडित ने आज मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग
की है।
ग्राम रनियाला दयालपुर निवासी सुरेन्द्र कुमार बौद्ध ने मुख्यमंत्री को
भेजे शिकायती पत्र में अवगत कराया कि उसकी पुत्री ने हरि कालेज ऑफ लॉ
रणदेवा नकुड, सहारनपुर से जीरो बैलेन्श पर एडमिशन लिया था और उसकी वर्ष
2018-19 व 2019-20 की फीस प्रतिपूर्ति व छात्रवृत्ति जिला समाज कल्याण
अधिकारी सहारनपुर द्वारा निर्गत नहीं करायी गयी है, जिस कारण हरि कालेज
प्रबन्धन उसकी पुत्री के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है, और उन्हें
प्रताडित किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि वह अनुसूचित जाति से
सम्बन्धित है। और शासन की गाइड लाइन के अनुसार एससी.एसटी के
छात्र-छात्राओं का विद्यालय में एडमिशन जीरो बैलेन्स पर किया जाता है
लेकिन जीरो बैलेन्स पर एडमिशन होने के बावजूद भी विद्यालय प्रबन्ध तंत्र
व समाज कल्याण विभाग की मिलीभगत के चलते बच्चों का भविष्य अंधकारमय बनाया
जा रहा है और उन्हें उच्च शिक्षा ग्रहण कराने से वंचित किया जा रहा है।
एक तरफ तो देश व प्रदेश में बेटी पढाओ बेटी बचाओं का नारा दिया जाता है
और दूसरी तरफ बेटियों को ही उच्च शिक्षा दिलाने के लिए अवरोध उत्पन्न
किया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में मामले की जांच
कराकर दोषियों अधिकारियों व सम्बन्धित विद्यालय
प्रबन्धक के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए अपनी पुत्री के भविष्य को
देखते हुए उसे न्याय दिलाने की मांग की है।
छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति दिलाये जाने की मांग