सहारनपुर: सपा के पूर्व विधान परिषद सदस्य उमर अली खान ने छात्र नेता संजीव दुर्जन द्वारा 33 दिन से दिए जा रहे धरने को कराया समाप्त, हकीकत नगर स्थित धरना स्थल पर लगातार 33 दिन से दिया जा रहा था दर्जनों छात्रों द्वारा धरना, छात्रवृत्ति समेत कई मामलों को लेकर अनशन पर बैठे हुए थे, उमर अली खान पूर्व मंत्री मांगेराम कश्यप, लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने जूस पिलाकर धरना समाप्त कराया, उमर अली ने छात्र नेताओं को वार्ता के लिए लखनऊ हाईकमान के पास ले जाये जाने और विधानसभा सत्र में मामले को प्रमुखता से उठाये जाने का भरोसा दिया।
छात्रवृत्ति समेत कई मामलों को लेकर अनशन पर बैठे छात्रों को उमर अली खान ने जूस पीला कर 33 दिनों से चल रहा धरना समाप्त कराया...