थाना मंडी सहारनपुर के शाहबीलोल चौकी इंचार्ज श्री जितेंद्र कुमार त्यागी द्वारा पटाखे मारने वाली बुलेट को सीज किया थाना मंडी पुलिस ने पटाखे छोड़ने वाली बुलेट को किया सीज़ आपको बताते चलें की की थाना मंडी क्षेत्र में एक बुलेट जिसका साइलेंसर बदला हुआ है जो पटाखे जैसी आवाज निकालता है आने जाने वाले रास्ते में बुजुर्ग एवं बच्चे पटाखे की आवाज से अचानक डर जाते हैं लेकिन चौकी प्रभारी शाहबिलोल जितेंद्र कुमार त्यागी ने रात्रि में चेकिंग के दौरान पटाखा छोड़ने वाली बुलेट को पकड़ लिया और उसको सीज कर दिया क्षेत्र में लोगो ने राहत की सांस ली तथा इस बात की प्रशंसा भी की गई
चौकी इंचार्ज श्री जितेंद्र कुमार त्यागी द्वारा पटाखे मारने वाली बुलेट को सीज किया