गौरीशंकर निवासी गौरीकुंड हाल दुकानदार चिरबटिया, जंगलचट्टी ने अपने मोबाइल से सूचना दी कि एक यात्री भैरवनाथ मंदिर, केदारनाथ पैदल मार्ग के पास से नीचे चट्टान में गिर गया है। उक्त सूचना प्राप्त होने पर तत्काल सोनप्रयाग SDRF एवं चौकी गौरीकुंड को सूचना दी गयी। सूचना पर पुलिस एवं SDRF टीम मौके पर रवाना हुई एवं 7:00 बजे सांय तक पुलिस एवं SDRF द्वारा रेस्क्यू किया गया लेकिन यात्री का कुछ भी पता नहीं चल पाया न वक्त होने के कारण रेस्क्यू समाप्त करना पड़ा। आज दिनांक 12.10.2020 को SDRF एवं पुलिस टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया।
उक्त व्यक्ति (यात्री) को बड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला गया। जिससे नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सुनील शुक्ला पुत्र श्री राजेंद्र प्रसाद शुक्ला निवासी फलेैई लमगौंडी, थाना गुप्तकाशी, जिला रुद्रप्रयाग उम्र 36 वर्ष बताया।
जिसे सोनप्रयाग MRP प्राथमिक उपचार के बाद एम्बुलेंस से हायर सेंटर रेफर किया गया।
सुनील शुक्ला उपरोक्त की स्थिति सामान्य है।
चट्टान में फंसे यात्री का सकुशल रेस्क्यू कर पुलिस व एसडीआरएफ ने निकाला बाहर