आज कोटडी बहलोलपुर में वन गुर्जरों की पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें शिवालिक वन प्रभाग टाइगर रिजर्व व फायरिंग रेंज के बनने का विरोध किया गया। गुर्जरों को बिना पुनर्वास सुविधा दिए बगैर विस्थापित करने पर बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने संबोधन किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार बिना किसी पुनर्वास योजना के गुर्जरों को अधिकारों से वंचित करना चाहती है। और इन्हें जंगलों से निकालना चाहती है। ऐसा हम लोग बिल्कुल नहीं होने देंगे।
अखिल भारतीय श्रमजीवी यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव अशोक चौधरी ने कहा है कि अगर प्रशासन ने इन पर दबाव या इन्हें प्रताड़ित किया तो उनकी यूनियन इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जाएगी।
पूर्व कैराना विधायक नाहिद हसन व बेहट बहुजन समाज पार्टी के प्रभारी रईस मलिक ने कहा है कि यह समुदाय सैकड़ों वर्षो से जंगलों में रह रहा है जिन्हे बिना किसी पुनर्वास सुविधा के जंगलों से निकालना गैरकानूनी है।
प्रधान गुलसनववर वरिष्ठ बसपा नेता चौधरी अबूबकर, जाकिर प्रधान, ताहिर प्रधान कोटडी बहलोलपुर, आमिर हमजा प्रधान, गुलाम नबी गुज्जर तथा नूर जमाल अध्यक्ष वन गुर्जर संगठन आदि ने पंचायत को संबोधित किया।।