बिना भेदभाव के संचालित है प्रभु जी की रसोई: समिति सचिव शीतल टण्डन


सहारनपुर। जिला प्रशासन एवं नगर निगम के दिशा निर्देशन में लोक कल्याण
समिति द्वारा संचालित प्रभु जी की रसोई में आज डा. मोहन पाण्डेय के पिता
प्रताप नारायण पाण्डेय एवं अमित त्यागी की जयंती पर आज गरीबों को भोजन
कराया गया। इस दौरान दोनों परिवारों ने प्रभु जी की रसोई के कार्यों की
भूरि-भूरि प्रशंसा की।
गांधी पार्क के जनमंच सभागार के समीप नगर निगम के परिसर में संचालित
प्रभु जी की रसोई में आज डा. मोहन पाण्डेय के पिता प्रताप नारायण पाण्डेय
एवं अमित त्यागी की जयंती पर परिजनों द्वारा आज गरीबों को भोजन वितरित
किया गया। इस दौरान समिति सचिव शीतल टण्डन ने दोनों परिवारों के लोगों को
पुष्प व अंग वस्त्र भेंटकर उनका सम्मान करते हुए कहा कि प्रभु जी की रसोई
में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होता और पारदर्शिता के साथ समाजसेवा की
भावना के रूप में यह कार्य किया जाता है और समिति के समस्त पदाधिकारी
निःस्वार्थ भावना व समर्पण भाव के साथ गरीबों की मदद के लिए कार्य करते
हैं और यह समाजसेवा पूर्णतः जन को समर्पित है। इस दौरान दोनों परिवारों
के सदस्यों ने संस्था के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज ऐसी
संस्थाओं के सहयोग से ही गरीब व असहाय लोगों की मदद हो रही है और समाज के
समस्त व्यक्तियों को ऐसे कार्यों में आगे बढकर सहयोग करना चाहिए।
इस अवसर पर मुरली खन्ना, कर्नल संजय मिडढा, अंकित टण्डन, श्रीमती रेनू
अंकित टण्डन, संजीव सचदेवा, राजेश त्यागी, बीडी शर्मा, ब्रजलाल त्यागी,
प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


 

Popular posts
भारतीय सेना के शौर्य का इतिहास सबके लिए प्रेरणा: शीतल टण्डन जिला व्यापार मण्डल द्वारा 1971 के भारत-पाक युद्ध के 50वें विजय दिवस पर शहीद मीनार पर शहीदों को नमन
Image
अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस कप्तान का'आपरेशन थर्ड आई' अर्जुन सिंह भंडारी
Image
देसी मदिरा की दुकान पर मिलावटी शराब का धंधा जोरों पर आबकारी टीम ने छापा मारकर चार लोगों को अवैध शराब सहित दबोचा- Headlines Hindustan
Image
थाना मिर्जापुर पुलिस तथा बदमाश के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में बदमाश सहित एक उप निरीक्षक भी घायल
Image
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों द्वारा 24 घण्टे का अल्टीमेटम देते ही थाना जनकपुरी पुलिस को करना पड़ा जीशान गाढ़ा को गिरफ्तार
Image