आपको बता दे,कि गत दिवस मोनू शर्मा के ससुर एवं साले जेकी द्वारा मोनू की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी,जिसमें मोनू के ससुर नवाब एवम जेकी की प्रेमिका अंजली को पहले ही जेल भेजा जा चुका है,पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त जेकी पुञ नवाब एवम आशीष पुञ महक सिंह निवासी ग्राम धर्मपुर को दो मोटर साइकल एवम देशी तमन्चे तथा कारतूस सहित पकडा।इन दोनों का चालान काटकर जेल भेज दिया है।इसके अलावा एक अन्य घटना में बिहारीगढ़ पुलिस ने ब्रजेश उर्फ बिट्टू पुञ रिशीपाल को 70 ग्राम चरस चरण के साथ पकडा।थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने ही पशु क्रुरता के मामले में मोना व अमन को गिरफ्तार किया है।एक दहेज हत्या में फरार चल रहे राफा पुञ झण्डू को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।गंगोह पुलिस ने अमजद पुञ जमशेद को एक लेप के मामले मे फरार होने के आरोप मे पकडा।
भूतेश्वर नगर के मोनू शर्मा हत्याकाण्ड के दो ओर को पुलिस ने भेजा जेल,दो मोटर साइकिल,देशी तमन्चा कारतूस भी बरामद