सहारनपुर। राधा विहार स्थित महाशक्ति पीठ वैष्णवी महाकाली मंदिर में श्री
पुरूषोत्तम मास में चल रही श्रीमद भागवत कथा में देवी
राधिका ने कहा कि भक्ति से ही जीव का कल्याण संभव है।
श्रीकृष्ण विवेकानंद संस्थान के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद भागवत कथा
में मुख्य यजमान अमर ंिसह, संजय राणा ने वेदीपूजन कराया एवं व्यासपीठ की
पूजाकर व्यास जी का आश्ीर्वाद प्राप्त किया।
श्रीमद भागवत कथा में प्रवचन करते हुए देवी रोधि ने कहा कि भक्ति समस्त
सुखों का मूल है। भक्ति के बिना जीव का कल्याण संभव नहीं है। जगत के सभी
प्रपंच जीव को भक्ति से दूर करते हैं, परंतु भक्ति प्रभु तक मार्ग
प्रशस्त कर जीव का प्रभु से मिलन कराकर समस्त सुख प्रदान करती है।
उन्होंने कहा कि श्रीमद भागवत कथा सभी आध्यात्मिक आधारों का सार है जैसे
जीव का सार प्राण है, वैसे ही समस्त ब्रहमाण्ड का सार तत्व श्रीकृष्ण का
वागंमय स्वरूप है।
इस अवसर पर स्वामी कालेन्द्रानंद, मेहर चंद जैन, राजेन्द्र कुमार, कमलेश
शर्मा, नरेश चंदेल, भूपेन्द्र सिंह, गीता, बाला, किरण, कुसुम, मुनेश,
कविता, गरिमा आदि मौजूद रहे।
भक्ति से ही जीव का कल्याण संभव: देवी राधिका