नागल: भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का औरंगाबाद जाते समय भाकियू कार्यकर्ताओं नें बस स्टैंड पर जोरदार स्वागत किया।
भाकियू नेता राकेश टिकैत नें कहा कि अक्टूबर माह के शुरू में चलने वाली शुगर मिलें अभी तक नहीं चल पाई हैं, जिस कारण किसानों को अपना गन्ना औने पौने दाम़ों पर कोल्हुओं पर बेचना पड़ रहा है। उन्होंने बीते सत्र का गन्ने का भुगतान न करने वाली चीनी मिलों के संबंध में कहा कि प्रशासन उनकी आरसी जारी कर उनके खिलाफ कार्रवाई करे।
इस दौरान चौधरी विनय कुमार, स. मनमोहन सिंह, राजपाल सिंह, सत्य प्रकाश आर्य, पोटन चौधरी, पिरथी सिंह, विनोद खन्ना, अमित मुखिया, कपिल, भूपेंद्र त्यागी, इमरान प्रधान, जितेंद्र गंगोली, जगदीश, मुकेश तोमर, मेवाराम आदि रहे।